गया, दिसम्बर 3 -- शहर का गांधी मैदान स्टेडियम बुधवार को दिव्यांग बच्चों की मौजूदगी से गुलजार रहा। गया जी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से दिव्यांग छोटे-बड़े पूरे उत्साह के साथ नजर आए। मौका था सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता हुई। 100 मीटर व 200मीटर की दौड़, सूई-धागा, जलेबी दौड़, चित्रकला, सैकरेस दौड़,रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता हुई। साथ ही गीत-संगीत का भी कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के साथ लोगों का दिल भी जीता। सभी विजेता बच्चों को मंच पर अतिथियों ने सम्मानित कर हौसला अफजाई की। करीब दो सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। हालांकि उपस्थिति कम रही। बतौर मुख्य अ...