बुलंदशहर, मई 16 -- बुलंदशहर में शुक्रवार को सुबह हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। सभी पंजाब से मजदूरी करके वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया, जहांगीराबाद में गुरुवार शाम को शाहजहांपुर और हरदोई निवासी मजदूर पंजाब के मोडा भट्ठी स्थित ईंट भट्ठे से मजदूरी कर कैंटर में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। पंजाब से ही कैंटर किराए पर लिया था। पुलिस के मुताबिक तीन गाड़ियों में मजदूर पंजाब से चले थे, जिनमें से दो गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित गांव पहुंच गए, जबकि एक कैंटर जहांगीराबाद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक कैंटर में चालक समेत 36 लोग सवार थे। हादसे के दौरान सभी लोग सोए हुए थे। एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि कैंटर चालक को नींद की झपकी आने पर आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया। हादसे में कैंटर के चालक समेत पांच...