बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- बुलंदशहर-स्याना-गढ़ स्टेट हाईवे-65 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राहुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए 58 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, जिसमें से 20 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद हाईवे को 10 मीटर चौड़ा करने का कार्य जल्द शुरू करेगा। वर्तमान में इस हाईवे की चौड़ाई केवल सात मीटर है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में बाधा आती है। वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण अक्सर जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। चौड़ीकरण के बाद हाईवे पर वाहनों की गति बढ़ेगी और यात्रा का समय भी कम होगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। शासन द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, इमलिया से स्याना की ओर कुल 19 किलोमीटर हाईवे का चौड़ीकरण और ...