हापुड़, दिसम्बर 11 -- शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार करने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन आए दिन फूट रही है। बुलंदशहर रोड पर मंशा देवी मंदिर के सामने एकबार फिर पाइप लाइन फूटने से आसपास के मोहल्लों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई। लोगों का कहना है कि आए दिन पाइप लाइन के फूटने लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुलदंशहर रोड पर मिश्रित आबादी निवास करती है। कुछ वर्ष पहले जल निगम के अधिकारियों ने यहां पर पेयजल आपूर्ति में सुधार करने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था। पाइप लाइन बिछाने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि इससे पानी की सप्लाई बेहतर होगी। लेकिन, यहां पर पाइप लाइन बिछाने के बाद लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि आए दिन पाइप लाइन या तो लीकेज रहती है या फिर फूट जाती है। जिससे मोहल्लों में पानी की सप्लाई...