हापुड़, जून 18 -- पीडब्लूडी द्वारा मेरठ-बुलंदशहर रोड को फोर लेन कर रहा है, ऐसे में मंशा देवी मंदिर से बुलंदशहर रोड की तरफ जाने वाले सड़क बार-बार बैठ रही थी। इसकी शिकायत डीएम से हुई तो पीडब्लूडी, नगर पालिका और जल निगम की टीम ने मौके का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान जल निगम की पेयजल लाइन लीक होने की अंदेशा जताया गया। जिसपर जल निगम ने फीडर लाइन को बंद कर जांच करने की बात कहीं। नगर के बुलंदशहर रोड पर लोक निर्माण विभाग ने दो बार सड़क बनाई। लेकिन दोनों बार सड़क नीचे धंस रही है। ऐसे में कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण में खटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रही है, जिस कारण सड़क बार-बार जमीन में धंस रही है। इसपर डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जानकारी ली तो पीडब्लूडी के अधिकारियों न...