अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़,संवाददाता। बुलंदशहर में हुए हादसे में घायल वृद्ध की सोमवार को मेडिकल कालेज में मौत हो गई। वह नाती संग ट्रैक्टर ट्राली से दर्शन करने गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे। घायल नाती का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के गांव रफतपुर निवासी उमाशंकर (62) किसान थे। परिवार में एक बेटा है। परिजनों के अनुसार रविवार की रात वह आठ वर्षीय नाती आयुष के साथ गांव से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गोगामेड़ी राजस्थान दर्शन करने जा रहे थे। ट्रैक्टर में करीब 40-50 श्रद्धालु सवार थे। बुलंदशहर के नेशनल हाइवे 34 नंबर पर कंटेनर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी थी। जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई। गंभीर हालत में उमाशंकर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। शाम को उपच...