संवाददाता, अप्रैल 7 -- यूपी में रेलवे ट्रैक पर मिले सिपाही रूपेंद्र सिंह लोधी के सिर में तीन गोलियां लगी थी। तीनों गोलियां सिर के आरपार हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सिपाही के पास से मिली कार्बाइन और मैगजीन को कब्जे में ले लिया है। सोमवार दोपहर बाद सिपाही के शव को लेकर परिजन बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए। पुलिस अधिकारियों ने आत्महत्या का मामला माना था। सिपाही ने खुद को गोली क्यों मारी, इस बात को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीं शाम जैसी ही सिपाही का शव खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा में पहुंचा तो कोहराम मच गया। रविवार की देर रात दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव की सुरक्षा में तैनात सिपाही रुपेन्द्र सिंह का शव पड़ा मिला था। उसकी बाई आंख पर गोली का निशान था। शव के...