मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर संजीव निर्मल एवं कार्यालय विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर में कार्यरत बाबू मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ मिली शिकायत की जांच रिपोर्ट आने के बाद एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने कार्रवाई की। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर संजीव निर्मल एवं कार्यालय विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर में कार्यरत बाबू मनोज कुमार पर रिश्वत मांगने और फाइल लंबित रखने, टेंडर निरस्त करने की शिकायत पुष्पेंद्र कुमार चौधरी अधिकृत प्रतिनिधि मैसर्स ओम साई इंटरप्राइजेज बुलंदशहर ने की थी। बाबू की रिश्वत लेने की सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गई थी। वीडियो वायरल होने एवं पुष्पेंद्र कुमार चौधरी की शिकायत पर एमडी ईशा दुहन ने पूरे मामले में जांच ...