बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने जनपद में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। जिसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी शहर के दो अस्पतालों में मरीजों को परामर्श देंगे। इसके तहत गैस्ट्रोएंटरोलॉजी प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. आशीष गर्ग प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे बुधवार को दोपहर एक से तीन बजे तक लक्ष्मी हॉस्पिटल में मरीजों को परामर्श देंगे। वहीं न्यूरोसर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. हिमांशु लोधी हर गुरुवार सुबह 11 से एक बजे तक उपलब्ध रहेंगे। न्यूरोसर्जन डॉ. गौरव बत्रा प्रत्येक माह के पहले, तीसरे और चौथे बुधवार को सुबह 11 से एक बजे तक लक्ष्मी हॉस्पिटल में और दूसरे बुधवार को इसी समय गिरीश हॉस्पिटल में सेवाएं देंगे। लक्ष्मी हॉस्पिटल संचालक डॉ. यतेन्द्र शर्मा ने बताया कि लिवर और गैस्ट्रोइंट...