बुलंदशहर, फरवरी 3 -- नगर क्षेत्र में लगने वाली सोमवार पैंठ में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस बार बदमाशों ने एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली। होश में आने पर पीड़िता ने अपने पुत्र को सूचना दी। नगर पुलिस कई दिन तक घटना को दबाए रही। एसएसपी के आदेश के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर कोतवाली में ज्ञानलोक कालोनी निवासी पीड़िता रूपवती देवी पत्नी रमेश चंद ने बताया कि 13 जनवरी की शाम को नुमाईश ग्राउंड में लगने वाली सोमवार बाजार में घर के सामान की खरीदारी करने गई थी। नुमाईश ग्राउंड में गुंबद के पास अंधेरे का फायदा उठाकर दो अज्ञात युवक उसके पास आए और उसे बातचीत करने लगे। उसी दौरान आरोपियों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी उसके सोने के कुंडल, चेन, मंगल...