बुलंदशहर, मार्च 4 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद तहारपुर में मचान में आग लगने से 45 वर्षीय किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। किसान देर शाम फसलों की रखवाली करने के लिए खेतों पर गया था। जहां संदिग्ध हालत में मचान में आग लग गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव औरंगाबाद तहारपुर निवासी कमल (45 वर्ष) पुत्र कंछिद सिंह ने सिद्ध बाबा गंगा घाट के पास लगान पर खेत लिए हुए है। चार दिन पूर्व उसने खेत में मटर की बुआई की थी। खेत में ही उसने झोपड़ीनुमा मचान बना रखी है, जिसपर बैठकर कर वह आवारा पशुओं से फसलों की रखवाली करता था। सोमवार रात करीब आठ बजे कमल का छोटा बेटा खेत पर छोड़ आया था। उसके बाद वह मचान पर चढ़कर लेट गया। देर रात संदिग्ध हालत में उसकी मचान में आग लग गई, जिसकी चपेट में वह भी आ गया और आग में ही जि...