बुलंदशहर, अप्रैल 22 -- यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहरा में दबंग युवक ने तेज रफ्तार का विरोध करने पर महिला समेत चार दलित लोगों को थार गाड़ी से कुचल दिया। एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहरा में सोमवार रात हुई। पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव का ही एक युवक दबंग प्रवृति का है। आरोप है कि आरोपी द्वारा आए दिन अपनी थार गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाया जाता है, जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। सोमवार रात को आरोपी युवक अपने साथियों के साथ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए आया। इसका दलित समाज के लोगों ने विरोध किया जिस पर आरोपी कुछ देर में आने की कहकर चला गया। ...