बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। बुधवार को लगातार दूसरे दिन घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह के समय हालात यह हैं कि सड़कों पर 10 कदम की दूरी पर भी दिखाई देना मुश्किल हो गया। कोहरे की चादर छाए रहने से हाईवे सहित शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। वाहन चालक हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। ठंड और गलन का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों, दिहाड़ी मजदूरों और नौकरीपेशा लोगों पर पड़ा। सुबह जल्दी निकलने वालों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर लोग अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते दिखे। ठंडी हवाओं के कारण हाथ-पैर सुन्न हो रहे हैं, जिससे आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। न्यूनतम तापमान गिरकर पांच और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौस...