बुलंदशहर, अगस्त 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। और पूरे जनपद में नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क बुलंदशहर समेत आसपास के जनपदों में भी सक्रिय है। बताया जा रहा है कि मिशनरी से जुड़े ये लोग गांव-गांव घूमकर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं और स्थानीय हिंदू परिवारों को आर्थिक लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गतिविधि कई जिलों में फैली हुई है और इसे लेकर अब जनपद स्तर पर सघन जांच शुरू कर दी गई है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस न...