बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- बालाजी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित बुलंदशहर प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मुकाबले डीएवी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। लीग के दूसरे और तीसरे मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरा मुकाबला बुलंदशहर वॉरियर्स बनाम बुलंदशहर इंडियंस लीग का दूसरा मैच बुलंदशहर वॉरियर्स और बुलंदशहर इंडियंस के बीच खेला गया। वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। बल्लेबाजी में मनीष ने शानदार 57 रन की पारी खेली, जबकि असजद ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बुलंदशहर इंडियंस की ओर से शिवांक ने 33 रन देकर प्रभावी प्रदर्शन किया। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलंदशहर इंडियंस की टीम 101 रन पर सिमट गई। वॉरियर्स की ओर से लकी, मनीष और हैदर ने 2-2 विकेट झटके...