बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- बालाजी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित बुलंदशहर प्रीमियर लीग के तहत शनिवार को लगातार दो मुकाबले खेले गए। दसवें मैच में बुलंदशहर टाइगर्स और बुलंदशहर पैंथर्स आमने-सामने रहे। पैंथर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टाइगर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 316 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टाइगर्स की ओर से विशु ने शानदार शतक (100 रन) और सौरभ ने 93 रन की दमदार पारी खेली। पैंथर्स की तरफ से आर्यवीर ने 3 विकेट लिए। 317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम 16 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभ ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। इस मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सौरभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ग्यारहवें मैच में बुलंदशहर पैंथर्स का सामना बुलंदशहर शाइनिंग स्टार से हुआ। शाइनिंग स्टार...