संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी पुलिस की संवेदनहीनता ही कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दरअसल, बुलंदशहर के एक परिवार की नाबालिग बेटी को घर के बाहर से अगवा कर गैंगरेप कर हत्या कर दी गई। केस की पैरवी के दौरान पीड़ित परिवार को धमकियां मिली तो पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। कुछ माह पहले अचानक पीड़ित परिवार की सुरक्षा हटा ली गई। अब पीड़ित परिवार दहशत के कारण बुलंदशहर से मकान बेचकर पलायन कर गया। पीड़ित परिवार गैर जनपद में छिपकर गुजर-बसर कर रहा है। पीड़ित परिजनों ने कोई अनहोनी पर बुलंदशहर पुलिस-प्रशासन के जिम्मेदार होने की बात कहते हुए सुरक्षा बहाल किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक समेत अन्य अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में चांदपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता महिला ने बताया है कि वर्ष 2018 में तीन अभियुक्तों ने उनकी नाबालिग बेटी को अगवा क...