अलीगढ़, मई 30 -- फोटो : - अतरौली के गांव काजिमाबाद में दलित दूल्हे से मारपीट का मामला, मुकदमा दर्ज - रात में ही पुलिस ने मंगवाए नए कपड़े, बसपा नेताओं ने थाने पहुंचकर जताया विरोध अतरौली, (अलीगढ़) संवाददाता। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव काजिमाबाद में दलित दूल्हे के साथ मारपीट के बाद शादी समारोह में खलल पड़ गया। आहत दूल्हे ने शादी से मना कर दिया। लेकिन, मजदूर परिवार की बेटी होने के नाते पुलिस ने कार्रवाई करने के साथ शादी कराने की जिम्मेदारी भी उठाई। रात में ही दूल्हे को मनाया और नए कपड़े मंगवाए गए। सुरक्षा में बरात चढ़ी। पूरी रस्म प्रक्रिया के बाद सुबह दुल्हन विदा हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने बरात चढ़त के दावे को गलत बताया है। उधर, पुलिस ने चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। बसपा नेताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरी...