अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में तीन साल पहले मूकबधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एडीजे 14 अमित कुमार तिवारी की अदालत ने दो बुजुर्गों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 30-30 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसमें से आधी रकम पीड़िता को क्षतिपूर्ति के रूप में देने के आदेश दिए हैं। एडीजीसी रविकांत शर्मा ने बताया कि गंगीरी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि पांच मई 2022 को वह अपनी मूकबधिर बेटी को क्वार्सी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले अपने परिचित सुखदेव के घर छोड़कर पत्नी को लेने के लिए उनके गांव चले गए थे। छह मई 2022 को शाम करीब साढ़े छह बजे सुखदेव के पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनकी बेटी के साथ सुखदेव के रिश्ते के भाई बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र ...