अमरोहा, जुलाई 26 -- गंगा जल लेकर गजरौला से लौटते वक्त टेंपो में बैठे-बैठे दम तोड़ने वाले महात्मा बुलंदशहर के निवासी थे। परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर गजरौला चौपला से गेरुआ कपड़े पहने हुए करीब 65 वर्षीय एक महात्मा नगर के रहरा अड्डा के लिए टेंपो में बैठे थे। उनके पास गंगाजल की दो छोटी केन थीं। नगर के रहरा अड्डा पहुंचने पर चालक आस मोहम्मद पुत्र मुन्नू निवासी कनेटा रोड ने जब महात्मा से किराये के पैसे मांगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आस मोहम्मद ने समझा कि महात्मा को नींद आ गई है। उन्होंने जगाने के लिए महात्मा को हिलाया तो उनका शरीर एक ओर लुढ़क गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। रहरा अड्डे पर मौजूद पुलिस ने जिंदगी की आस में टेंपो से महात्मा को सीएचसी भिजव...