अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बुलंदशहर की महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले गंभीर हालत में बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी रजनी (27) पत्नी राहुल ने रविवार की सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एटा चुंगी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान रजनी ने दम तोड़ दिया। उधर परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवक बाइक से रजनी को गांव के पास ही जंगल में ले गए। वहां जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। देर शाम परिजन शव ...