अमरोहा, फरवरी 16 -- हसनपुर। शादी का झांसा देकर बुलंदशहर की ब्यूटी पार्लर संचालिका से कारपेंटर ने दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्तों से भी पार्लर संचालिका का यौन शोषण कराया। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसकी वीडियो वायरल कर ली। परिजनों संग कोतवाली पहुंची पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाली पहुंची पीड़िता ने एसएसआई कुमरेश त्यागी को बताया कि वह बुलंदशहर के गांव की रहने वाली है और अलीगढ़ में ब्यूटी पार्लर चलाती है। इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान बछरायूं निवासी युवक से हुई थी। करीब आठ माह पूर्व युवक नगर की ग्रीन सिटी कालोनी के एक निर्माणाधीन मकान में कारपेंटर का कार्य कर रहा था। युवक ने मेला देखने के बहाने उसे निर्माणाधीन मकान पर बुलाकर...