मेरठ, नवम्बर 8 -- परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय मेरठ मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बुलंदशहर के माटीकला कारीगर भीम को सर्वश्रेष्ठ माना गया। हापुड़ के मोनू और मेरठ के श्याम सुंदर के माटीकला को दूसरा और तीसरा स्थान मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य संजय प्रजापति ने सम्मानित किया। पुरस्कार में 15 हजार, 12 हजार और 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। साथ ही घोषणा की कि माटी कला के कारीगरों को शासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मान्या चतुर्वेदी ने बताया माटीकला के कारीगरों के लिए हर वर्ष मंडल स्तर पर सम्मानित करने की योजना है। मेरठ मंडल के सभी जिलों से माटीकला कारीगरों से प्रविष्टियां मांगी थी। कुल 22 प्रविष्टि प्राप्त हुई। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में बुलंदशह...