बुलंदशहर, अगस्त 20 -- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन व उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरी ने कहा कि बरनवालों का उद्गम स्थल बुलंदशहर (बरन) है। दो वर्ष पूर्व महाराजा बरनवाल की जयंती मनाने के लिए देश-विदेश से लोग जुटे थे। यहां तक कि पहले बुलंदशहर का नाम बरन ही था। आज भी जमीनों के दस्तावेजों में बरन नाम आता है। डीएम रोड स्थित होटल राजदरबार में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन व उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के संयुक्त तत्वाधान में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है। इसी का एक घटक बरनवाल समाज भी है और बरनवालों का उद्गम स्थल बुलंदशहर (बरन) है। 2023 में महाराजा बरनवाल की जयंती मनाने के लिए देश-विदेश से समाज के लोग बुलंदशहर में जमा हुए थे...