बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद तहसील परिसर में सोमवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने तहसील प्रशासन पर उनकी जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगा आत्मदाह की चेतावनी दी। वह आत्मदाह की चेतावनी देकर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। रविन्द्र शर्मा अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर पहुंचे। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव सावली में उनकी जमीन है। कुछ लोग उस पर कब्जा कर रहे हैं जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने अफसरों पर मिलीभगत से कब्जा कराने का आरोप लगाया। भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। उधर, एसडीएम दीपक कुमार पाल ने सभी आरोपों को निराधार बताया। कहा कि टीम भेज कर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...