बुलंदशहर, अप्रैल 27 -- बुलंदशहर। गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की मोटर चोरी करने वाले हापुड़ के शातिर बदमाशों के साथ गांव फकाना नहर के पास हुई मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान व पिकअप वाहन बरामद किया है। एसएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम व स्वाट टीम फकाना नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन तेजी से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया पर वह नहीं रुका और तेजी से भागने लगा। कुछ दूरी पर पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग म...