बुलंदशहर, जून 21 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर फ्लाईओवर के पास खड़े कैंटर में पीछे से एक तेज रफ्तार कैंटर टकरा गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी लोग हरियाणा से मजदूरी कर बांदा लौट रहे थे। जिला बांदा के कई लोग हरियाणा में एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। शनिवार तड़के सभी लोग एक कैंटर से बांदा लौट रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास खड़े एक कैंटर से मजदूरों से भरा कैंटर जा टकराया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान श्याम बाबू निवासी बांदा के रूप में हुई है। वहीं, अन्य 10 घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। एक घायल महिला को भर्ती कर ...