बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुलंदशहर में अधिवक्ताओं बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव कर डीएम को ज्ञापन दिया और नगर में जुलूस निकला। हाईकोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में बाजार बंद रहा। बंद को व्यापारियों, किसान संगठनों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। अधिवक्ताओं के बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ताओं ने बुधवार को बंद का ऐलान किया है। बुलंदशहर, सहित 22 जिलों के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव और महासचिव अमित चौहान का कहना है कि वेस्ट यूपी में लंबे समय से हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग क...