बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- हल्की धुंध के साथ प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सुबह के समय जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 317 तक पहुंच गया, जो खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा की गुणवत्ता में सुधार न होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से प्रदूषण का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है। धुंध और प्रदूषित हवा के चलते सांस लेना मुश्किल हो रहा है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-शाम हालत और भी खराब हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण खांसी, आंखों में जलन, सांस फूलने और एलर्जी की शिकायतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, मास्क का प्रयोग करने और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्...