बिजनौर, नवम्बर 28 -- बुलंदशहर। चोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र भाटी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ककोड़ कोतवाली के गांव अजयनगर से विनोद भाटी के पुत्र शिवम भाटी की गुरुवार रात चोला के गांव खानपुर में बारात गई थी। चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में अजयनगर गांव निवासी धर्मेन्द्र भाटी 36 वर्ष पुत्र जुगेंद्र सिंह को गोली लग गई। गोली लगते ही अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में धर्मेंद्र को नोएडा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि पुलिस ने खानपुर निवासी एक युवक के खिलाफ सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम नोएडा किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के ज...