बुलंदशहर, अगस्त 7 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में जहांगीराबाद के गांव मंडावली निवासी मामा-भांजे को स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिसमें भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ड्राइवर बस को लेकर स्कूल पहुंच गया, जिसके बाद परिजन भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मंडावली निवासी सत्यनारायण शर्मा अपने भांजे चिंटू के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहा था। इस दौरान अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के पतरामपुर चौराहे के समीप निजी बस में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चिंटू (21 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। सत्यनारायण को हाय...