बुलंदशहर, जुलाई 1 -- बुलंदशहर। स्कूटी से टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। इस मामले में स्कूटी सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी प्रवीन कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई संदीप शर्मा पुत्र स्व. मुन्ना लाल शर्मा दिल्ली में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। 26 जून को बाइक से वह बुलंदशहर से औरंगाबाद जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक औरंगाबाद रोड स्थित आरआरआर रेजीडेंसी के निकट पहुंची तभी एक युवक तेज गति से स्कूटी चलाते हुए लाया। इस पर उसके भाई ने ब्रेक लगाए और बाइक को रोड से कच्चे रास्ते पर उतार लिया। इसके बाद भी स्कूटी सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। ...