बुलंदशहर, अप्रैल 23 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कालिंदी कुंज में युवक के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। मौके पर दूसरा युवक घायल अवस्था में मिला। पुलिस मारपीट के दौरान हत्या मानकर जांच कर रही है। मंगलवार रात करीब 12 बजे कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस को कालिंदी कुंज में मारपीट होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां अनुज (35 वर्ष) पुत्र मदनलाल सिंह निवासी चमन विहार और शोभित घायल अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों को जटिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। शोभित को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि चमन विहार में देवी जागरण था जहां से अनुज, शोभित और शिवम कालिंदी कुंज के लिए निकले थे। इसके बाद मारपीट की सूचना मिली जहां पर अ...