बुलंदशहर, अगस्त 24 -- बुलंदशहर। डिबाई कस्बा क्षेत्र के हाईवे स्थित पैठ चौराहे पर बाइक बचाने के चक्कर में सब्जी से भरी एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी चपेट में एक पीआरडी के जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे पीआरडी जवान सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीआरडी के जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक की परिवार में कोहराम मचा है। शनिवार रात लगभग 11 बजे कस्बा क्षेत्र के नेशनल हाईवे-509 स्थित पैठ चौराहे पर पीआरडी के जवान 50 वर्षीय नौरंगीलाल पुत्र बलबीर सिंह, 45 वर्षीय गवेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह ड्यूटी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नरौरा की ओर से आ रही सब्जी से भरी एक मैक्स बाइक को बचाने के चक्कर में ...