बुलंदशहर, फरवरी 5 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में सड़क पर गाड़ियां धोने का विरोध करने पर दबंगों ने एक मकान मालिक पर फरसे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नगर बुलंदशहर के मोहल्ला कोठियात निवासी मेहताब अहमद ने तहरीर देकर बताया कि उसका पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस के बराबर में एक मकान है, जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। उसके घर के बराबर में ही किराए की दुकान में आसिफ नाम से धुलाई सेंटर है। आरोप है कि आरोपी द्वारा उसके घर के साइड वाले रास्ते पर ही गाड़ियां धोई जाती हैं और विरोध करने पर धमकी देता है। 2 फरवरी की सुबह मकान की मरम्मत कार्य कराने के दौरान आरोपी पक्ष ने एक राय होकर लोहे के फरसा, रॉड और डंडे से उस पर हमला कर दिया। उसके सिर पर फरस...