बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- बुलंदशहर। अमरगढ़ में आयोजित मां काली की शोभायात्रा में शामिल डीजे की गाड़ी ने शांति व्यवस्था में लगे पीएसी के जवान को कुचल दिया। जवान को घायल अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को गांव अमरगढ़ में मां काली की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। सुरक्षा और शांति व्यवस्था में थाना पुलिस और 49वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को लगाया था। पीएसी कांस्टेबल सूर्यबली यादव सुरक्षा व्यवस्था बना रहा था। इस दौरान डीजे की गाड़ी के ड्राइवर ने सूर्यबली यादव पर गाड़ी चढ़ा दी और इसके बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीएसी के जवान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल नोएडा के अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने ब...