बुलंदशहर, अप्रैल 19 -- कोतवाली देहात के एक गांव में एक युवती की बारात 22 अप्रैल को हापुड़ से आनी है। बारात आने से पहले ही गांव का युवक अपने साथियों के साथ दुल्हन को अगवा कर ले गया। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर कराई है। पीड़ित पिता ने बताया कि 17 अप्रैल को उसकी पुत्री घर से बाहर कुछ समान की खरीदारी के लिए गयी थी। घर वापस आते समय गाव का ही रहने वाला आदिल अपने साथ दो अन्य व्यक्तियों के साथ जबरदस्ती लड़की को वहां से एक कार मे डालकर ले गये, जिसको कार में ले जाते हुए प्रार्थी के पुत्र व पड़ौसी ने देखा। बताया कि 22 अप्रैल 2025 को बारात आने वाली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आदिल व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...