बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। शिकारपुर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने पहासू पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार कुशवाह पर लोगों में भय फैलाने तथा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि बाजार में व्यापारियों तथा बाइक सवारों के साथ वह दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे कस्बे में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। अपने पत्र में विधायक ने भ्रष्टाचार से सम्बंधित कई मामलों के बारे में एसएसपी को अवगत कराया है तथा चौकी इंचार्ज के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...