बुलंदशहर, फरवरी 22 -- बुलंदशहर। पहासू सोमना मार्ग पर कसूमी के पास बने नाले के पुल की टूटी रेलिंग के कारण शादी समारोह से लौटते लोगों की कार नाले में गिर गई। नाले में पानी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने नाले में घुसकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गांव दाऊपुर निवासी संतोष अपने अन्य चार साथियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर शुक्रवार रात वापस अपने गांव आ रहा था। पहासू सोमना मार्ग पर पांचवें किमी पर बने नाले के पुल की रेलिंग टूटी होने तथा पुल से पहले तीव्र मोड़ होने से चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार नाले में गिर पड़ी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय विक्रांत ठाकुर के अनुसार पुल की टूटी...