बुलंदशहर, जुलाई 2 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जाहिदपुर कला गांव में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव जाहिदपुर कला निवासी उमेश कुमार ने बताया कि वह घर पर बैठा था। इसी दौरान करीब छह लोगों ने आकर उससे अभद्रता की। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उससे मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने मारपीट में घायल उमेश कुमार को नगर के जटिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामला रंजिशन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...