बुलंदशहर, जून 25 -- सिकंदराबाद पुलिस की मंगलवार की रात युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को सिकंदराबाद के मोहल्ला भाटियावाडा में स्कूल से घर लौट रही एक युवती के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। रात को कोतवाली पुलिस टीम संतपुरा नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बराल की ओर से संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम के रोकने पर वह नहीं रुका। पुलिस टीम को पीछा करता देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, घायल हालत...