बुलंदशहर, अगस्त 16 -- बुलंदशहर। छतारी थाना क्षेत्र के दानपुर-पहासू मार्ग पर गांव बमनपुरी के समीप सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। शनिवार सुबह लोगों ने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार सुबह लोगों ने सड़क किनारे लहूलुहान हालत ने शव पड़ा देखा। इससे सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ डिबाई शोभित कुमार, छतारी थाना प्रभारी संदीप कुमार, पहासू थाना प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को मौके से चाकू मिला है। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सड़क किनारे शव मि...