बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद में सरदार पटेल जयंती पर शनिवार को आयोजित एकता यात्रा में शामिल हुए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में आतंकवादियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एक भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और एजेंसिया लगातार आतंकियों के नेटवर्क पर शिकंजा कस रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता से आतंक और नक्सलवाद दोनों पर निर्णायक प्रहार हुआ है। एकता यात्रा का शुभारंभ न्यू लांसर स्कूल से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर त...