बुलंदशहर, जुलाई 26 -- बुलंदशहर। गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में बीती छह जुलाई को निर्माणाधीन तेवतिया कॉलोनी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले मेरठ के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से ट्रांसफार्मर का तार, अवैध असलाह कारतूस, एक बाइक व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वकील अल्वी व आमिर के रूप में हुई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेरा...