बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- बुलंदशहर। बुलंदशहर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी। इसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के वलीपुरा नहर के पास पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की 30 सितंबर को कोर्ट परिसर के बाहर हुई हिस्ट्रीशीटर नाईफ की हत्या में फरार चल रहा बदमाश मोहम्मद भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वलीपुरा नहर पर उसको पकड़ने की कोशिश की जिस पर मोहम्मद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मोहम्मद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस दो दिन पहले हत्याकांड में शामिल हत्यारोपी फरदीन को मुठभेड़ के ...