बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की पुलिस व स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में एक बदमाश को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश मोके से फरार हो गया। बदमाशो के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस व स्वाट टीम औद्योगिक क्षेत्र में तिल मढईया के शिव मन्दिर के पास वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिये, जिनको रूकने का इशारा किया गया, तो वे नही रुके। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर निजामपुर की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करता देख बदमाशों द्वारा टीम पर जान से मारने ...