बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- बुलंदशहर। छतारी थाना क्षेत्र के समसपुर के जंगल में पुलिस और स्वाट टीम की 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि रविवार रात छतारी थाना प्रभारी संदीप कुमार और स्वाट टीम वांछित और संदिग्ध लोगों की तलाश में काली नदी पुल चौंढेरा पर चेकिंग रही थी। उसी समय पहासू की तरफ से बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करके उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान जावेद निवासी मोहल्ला नई बस्ती, दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, दो क...