बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से गाजियाबाद का बदमाश घायल हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली और स्वाट पुलिस टीम वलीपुरा नहर के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान स्कूटी सवार संदिग्ध वहां से गुजरा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे दबोच लिया गया। उसकी पहचान 20 हजार रुपये के इनामी अफरोज आलम निवासी खुशहाल पार्क लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अफरोज आलम शातिर है, जिसके द्वारा कई घटनाओं को अंजा...