बुलंदशहर, फरवरी 12 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को 6 वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पिलखनवाली गांव को मुड़ने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। बिलसूरी की ओर से एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। वह नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से मोड़कर इस्माईलपुर गांव की ओर जाने लगा। कुछ दूरी पर सिरोंधन जाने वाले रास्ते के पास तिराहे पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान ईश्वर निवासी ग्राम सलेमपुर कायस्थ सिकंदराबा...