बुलंदशहर, मई 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में न्यायालय परिसर में एक पिता-पुत्री ने महिला अधिवक्ता पर हमला कर दिया और चुन्नी से गला घोंटते हुए जान से मारने का प्रयास किया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में न्यू राजनगर निवासी अधिवक्ता रविन्द्र राजौरा ने तहरीर देकर बताया कि त्वरित न्यायालय (जू.डी.) सिविल जज द्वितीय के न्यायालय में एक घरेलू हिंसा के वाद में प्रतिवादी मोहित से जिरह होनी थी। वह अपने साथी अधिवक्ता रोहित के साथ प्रतिवादी मोहित को लेकर वाद पैरवी हेतु न्यायालय जा रहे थे। वहां सामने से अंजू एवं उसके पिता विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रिसोडा (सलेमपुर) आ रहे थे। उसी दौरान उनकी जूनियर एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता तुलसी चौधरी ने आकर विधिक परामर्श करना चाहा। आरोप है कि तुलसी चौधरी को देखते ही अंजू ...